women are the builders of the nation

क्यों बाबासाहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर जी ने कहा था नारी राष्ट्र की निर्मात्री है?

By Ritu Bhiva May 13, 2022 10:12 0 comments

बाबासाहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर जी ने संविधान में लिखा कि किसी भी महिला को सिर्फ महिला होने की वजह से किसी अवसर से वंचित नहीं रखा जाएगा और ना ही उसके साथ लिंग के आधार पर कोई भेदभाव किया जा सकता है। भारतीय संविधान के निर्माण के वक्त भी बाबा साहब ने महिलाओं के कल्याण से जुड़े कई प्रस्ताव रखे थे। भारतीय संदर्भ में जब भी समाज में व्याप्त जाति वर्ग एवं जेंडर के स्तर पर व्याप्त असमानताओं और उनमें सुधार संबंधी मुद्दों पर चिंतन हो रहा हो तो बाबा साहब डॉ. बी. आर. अंबेडकर जी के विचारों एवं दृष्टिकोणों को शामिल किए बिना बात पूरी नहीं हो सकती।

डॉ. बाबा साहब बीआर अंबेडकर जी ने समाज के अस्पृश्य उपेक्षित तथा सदियों से सामाजिक शोषण से संत्रस्त दलित वर्ग को राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ने का अभूतपूर्व कार्य ही नहीं किया बल्कि उनका पूरा जीवन समाज में व्याप्त रूढ़ियों और अंधविश्वास पर आधारित संकीर्णताओं और विकृतियों को दूर करने पर भी केंद्रित रहा। बाबा साहब भारत में एक ऐसे वर्गविहीन समाज की संरचना चाहते थे, जिसमें जातिवाद, वर्गवाद, संप्रदायवाद तथा ऊंच-नीच का भेद न हो और प्रत्येक मनुष्य अपनी-अपनी योग्यता के अनुसार सामाजिक दायित्वों का निर्वाह करते हुए स्वाभिमान और सम्मानपूर्ण जीवन जी सके उनके चिंतन का केंद्र महिलाएं भी थीं क्योंकि भारतीय समाज में महिलाओं की स्थिति बहुत ही चिंतनीय थी। पुरुष वर्चस्व की निरंतरता को कायम रखने के लिए महिलाओं का धार्मिक और सांस्कृतिक आडंबरों के आधार पर शोषण किया जा रहा था। हालांकि 19वीं सदी के उत्तरार्द्ध में समाज सुधार आंदोलन हुए जिनका मुख्य उद्देश्य महिलाओं से जुड़ी तमाम सामाजिक कुरीतियों को दूर करना था जैसे बाल विवाह को रोकना, विधवा पुनर्विवाह, देवदासी प्रथा आदि मुद्दे प्रमुखता से शामिल थे।

अन्य समाज सुधारक जहां महिला शिक्षा को परिवार की उन्नति व आदर्श मातृत्व को संभालने अथवा उसके स्त्रियोचित गुणों के कारण ही उसकी महत्ता पर बल देते थे। परंतु स्त्री भी मनुष्य है, उसके भी अन्य मनुष्यों के समान अधिकार हैं, इसे स्वीकार करने में हिचकिचाते थे। लेकिन बाबा साहब डॉ . बी. आर. अंबेडकर जी स्त्री-पुरुष समानता के समर्थक थे। वे महिलाओं को किसी भी रूप में पुरुषों से कम नहीं मानते थे।

बंबई (मुंबई) की एक महिला सभा को संबोधित करते हुए बाबा साहब डॉ. बी. आर. अंबेडकर जी ने कहा था "नारी राष्ट्र की निर्मात्री है हर नागरिक उसकी गोद में पलकर बढ़ता है नारी को जागृत किए बिना राष्ट्र का विकास संभव नहीं है"।

बाबा साहब डॉ. बी. आर. अंबेडकर जी महिलाओं को संवैधानिक अधिकार दिलाने के पक्षधर थे, जिससे महिलाओं को भी सामाजिक शैक्षिक एवं राजनीतिक स्तर पर समानता का अधिकार मिल सके। बाबा साहब ने एक शोध पत्र में उन विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया है जिससे यह स्पष्ट होता है कि वे महिलाओं कि स्थिति के लिए प्रयासरत एवं बहुत चिंतनशील थे। उनके विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक प्रतीत होते हैं।

भारतीय नारीवादी चिंतन और बाबा साहब के महिला चिंतन की वैचारिकी का केंद्र ब्राह्मणवादी पितृसत्तात्मक व्यवस्था और समाज में व्याप्त परंपरागत धार्मिक एवं सांस्कृतिक मान्यताएं ही थीं, जो महिलाओं को पुरुषों के आधीन बनाए रखने में महत्त्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करती रही हैं। वर्ष 1916 में डॉ. अंबेडकर जी ने मानवविज्ञानी अलेक्जेंडर गोल्डेंविसर द्वारा कोलंबिया विश्वविद्यालय यूएसए में आयोजित सेमिनार में "कास्ट इन इंडिया देयर मैकेनिज्म जेनेसिस एंड डेवलपमेंट" शीर्षक से पत्र पढ़ा, जो जाति और जेंडर के बीच अंतरसंबंधों की समझ पर आधारित था।  भारतीय संदर्भ में देखा जाय तो डॉ. अंबेडकर जी संभवतः पहले अध्येता रहे हैं जिन्होंने जातीय संरचना में महिलाओं की स्थिति को जेंडर की दृष्टि से समझने की कोशिश की। यह वह समय था जब यूरोप के कई देशों में प्रथम लहर का महिला आंदोलन अपनी गति पकड़ चुका था जो मुख्य रूप से महिला मताधिकार के मुद्दे पर केंद्रित था। 20वीं सदी के शुरुआती दशकों में भारतीय राष्ट्रीय आंदोलनों में महिलाएं भी खुलकर भाग लेने लगीं थीं। राष्ट्रीय मुद्दों के साथ ही महिलाओं से संबंधित मुद्दे भी इसी दौरान उठाए जाने लगे थे और साथ ही महिलाओं ने अपने स्वायत्त संगठन भी बनाने शुरू कर दिए थे।

चर्चित लेख संबंधित आलेख

Similar Posts From Trending Articles Category

0 Comments so far

Jump into a conversation

    No comments found. Be a first comment here!

Your data will be safe! Your e-mail address will not be published. Also other data will not be shared with third person.
All fields are required.