Reforms by BJP

कांग्रेस की गलती और BJP द्वारा सुधार

By Ritu Bhiva February 23, 2022 03:46 0 comments

नेहरू जी की सरकार ने रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए आजीवन पेंशन का प्रावधान किया।पेंशनधारी अटल जी के समर्थन में आए, और अटल जी की सरकार ने पेंशन समाप्त कर दी क्योंकि अटल जी समझ गए थे कि यह पेंशनधारी जब नेहरू की कांग्रेस के ना हुए तो मेरे क्या होंगे, इसलिए अटल जी ने पेंशनधारियों को नमक हरामी की सजा दे दी। अब पिछले 17 साल से पेंशनधारी दर, दर की ठोकरें खा रहे हैं।नेहरू जी की सरकार में SC ST को आरक्षण मिला, और वीपी सिंह की सरकार में मण्डल कमीशन लागू हुआ। दलित और पिछड़े समाज के लोग बड़ी तादाद में कांग्रेस और समाज वादियों को छोड़कर मोदी जी के साथ आ गए।

मोदी जी ने आरक्षण का झगड़ा ही ख़त्म करने की ठान ली, उन्होंने एक एक करके संस्थान बेच दिए ... 2024 तक उम्मीद है देश के सभी सरकारी संस्थान बिक जाएँगे, और आरक्षण पर होने वाली बहस हमेशा के लिए ख़त्म हो जाएगी। इंदिरा गांधी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया ... बैंक कर्मियों को सरकारी नौकर बनाया, लेकिन उन्हें सरकारी नौकरी पसंद नहीं आयी।

बैंककर्मियों ने पूरे ज़ोर शोर से हर हर मोदी के नारे लगाए ... मोदी जी सत्ता में आए और उन्होंने एक एक करके बैंक ही समाप्त करने शुरू कर दिए।अब सरकारी बैंक ही नहीं बचेंगे तो एहसान भूलने वाले बैंककर्मी भी नहीं बचेंगे। मध्यम वर्ग ने जितनी तरक़्क़ी मनमोहन सरकार में की, उतनी इतिहास में कभी नहीं हुई ... इंजिनयरिंग, MBA आदि करते ही 30-40 हज़ार की नौकरी और फिर 1-2 साल में ही सैलरी एक लाख तक पहुँचना आम बात हो गयी... करोड़ों परिवार ग़रीबी रेखा से ऊपर उठकर, उनकी सरकार में मध्यम वर्ग में आ गए।

खाए पिये लोगों को यह तरक़्क़ी हज़म नहीं हुई ... और इसी वर्ग ने मोदी, मोदी के नारे लगाकर मोदी जी के हाथ में अपनी क़िस्मत सोंप दी ... पिछले सात साल से मोदी जी 18-18 घंटे काम करके मध्यम वर्ग को ख़त्म करने के लिए काम कर रहे हैं। करोड़ों लोग वापस ग़रीबी रेखा में आ गए हैं ... उम्मीद है 2024 तक बचे हुए लोग भी ग़रीबी रेखा के नीचे आ जाएँगे।

BJP ने हमेशा उन लोगों को सुधारने की कोशिश की है, जो एहसान को भूल गए थे। लेकिन यह लोग अभी भी पूरी तरह से सुधर नहीं रहे हैं। लगता है सम्पूर्ण सुधार के लिए मोदी जी के 1-2 टर्म की और ज़रूरत है।



0 Comments so far

Jump into a conversation

    No comments found. Be a first comment here!

Your data will be safe! Your e-mail address will not be published. Also other data will not be shared with third person.
All fields are required.