butchers and chickens

एक कसाई और हजारों मुर्गियों की कहानी जो प्रेरणा का सबक देती हैं

By Ritu Bhiva May 15, 2022 02:46 0 comments

एक कसाई था। उसके मुर्गीपालन का व्यवसाय था। बाड़े में हजारों मुर्गियां थी। बाड़े के गेट पर ही वो मुर्गियों को काटकर बेचा करता था। इधर-उधर भागती मुर्गियां उसको देखती तो अपनी साथी मुर्गियों की मौत पर दुःख होता, कुछ आक्रोशित होती, कुछ डर के मारे कांप जाती,  कुछ समझदार मुर्गियां बाड़े की बाड़ से फांदकर भाग जाती। जो भागती उसको वो कसाई पकड़कर वापिस लाता।

दुखी, डरपोक, आक्रोशित मुर्गियां उसके लिए कोई समस्या नहीं थी। समस्या भागने वाली मुर्गियां बन गई और रोज दो-चार ओर मुर्गियों को साथ लेकर भाग जाती। समस्या बड़ी विकट होती जा रही थी। दिन-प्रतिदिन समस्या बढ़ती ही जा रही थी।  एक दिन कसाई ने एक सम्मोहक को बुलाया। सम्मोहक ने समस्या सुनी और निदान शुरू किया। सभी मुर्गियों को सम्मोहित करके बेहोश सा कर दिया व् समझाने लगे कि देखो जो कट रही है वो मुर्गियां है। आप मुर्गियां नहीं हो, कुछ को समझाया कि आप तो शेर हो, कुछ को बताया कि आप तो गाय हो, कुछ को बताया कि आप तो ज्ञानी फ़क़ीर हो, कुछ को बताया कि आप तो ताकतवर सांड हो, जो कटती है वो ही सिर्फ मुर्गी होती है, इस तरह उनमें सैंकड़ों गुट बना दिए।

उपाय बड़ा मजेदार व् लाजवाब सा था। अब जब भी कसाई किसी मुर्गी को उठाकर काटता तो बाकी मुर्गियां हंसने लग जाती, कहती देखो बेचारी मुर्गी कट रही है, जिसको शेर बताया वो सोचती कि कटने दो, मुर्गियों को तो कटना ही है, मेरी तरफ देखेगा तो पंजो से चीर डालूंगा।  हर सांड, शेर, ज्ञानी, गाय सब अपने अपने हिसाब से व्यवहार करने लग गए। अब भागने की समस्या से निजात मिल चुकी थी। कसाई का काम आराम से चल रहा है।

इस देश में भी दो कसाई है एक धर्म व् दूसरा राजनेता। बेचारी मुर्गियों को सम्मोहित करके भ्रम में डाल दिया और रोज काट रहे है। एक के कटने पर दूसरे अपने-अपने हिसाब से प्रतिक्रिया देते रहते है। जो भी कटता है उसको मुर्गी घोषित कर दिया जाता है। कसाई अपना काम अनवरत आराम से करते जा रहे है। जो समस्या बने उनको गाय, धर्म, जाति, ओबीसी, एस सी, एस टी, किसान, जवान, आदि विभिन्न नामों से अलग करके भ्रम में डाल दिया है।

लेखक : हरीश आदिवासी

0 Comments so far

Jump into a conversation

    No comments found. Be a first comment here!

Your data will be safe! Your e-mail address will not be published. Also other data will not be shared with third person.
All fields are required.