BATA company

BATA कंपनी की कहानी जिसे एक चमार जाति के युवक ने शुरू की

By Ritu Bhiva February 27, 2022 06:59 1 comments

कहानी TATA की नही, ना ही किसी BIRLA या BAJAJ की. कहानी है BATA की, हर भारतीयों को  लगता है BATA भारतीय कंपनी है लेकिन कभी एहसास ही नही हुआ की BATA विदेशी कंपनी है और इस भव्य कंपनी को स्थापना चमार जाति के TOMAS BATA ने 1894 में की थी। हैरान परेशान होने की जरूरत नही है।  BATA परिवार चमार जाति से हैं BATA परिवार 8 पीढ़ियों से जूते चप्पल और चमड़े बनाने के कारोबार से जुड़ा है यानी BATA परिवार 300 वर्ष से महान और पवित्र कार्य चमड़ों के उत्पादन से जुड़े हैं।

TOMAS BATA का जन्म 1876 में CZECHOSLOVAKIA के एक छोटे ZLIN में हुआ पूरा परिवार मोची के कार्य से जुड़ा था इस छोटे से शहर में BATA परिवार के अलावा बेहतरीन जूते चप्पल कोई भी नही बना सकता था चमड़े के कार्य में BATA परिवार का मान सम्मान था। CZECHOSLOVAKIA देश में चर्मकार को नीच या अछूत नही समझा जाता। उन्हें समाज में बराबरी का मान सम्मान था। बल्कि यूरोप अमेरिका में किसी भी श्रम उत्पादन कार्य जुड़े लोगों का पुजारी वर्ग से अधिक मान सम्मान है। घोड़ी पर चढ़ने और मूंछ रखने पर वहां हत्या नही होती। बराबरी के महान समाज में TOMAS BATA ने भी अपने परिवार का पेशा अपनाया और मोची बन गए TOMAS बेहद सस्ते और अच्छे गुणवत्ता के जूते चप्पल बनाकर बेचते बिक्री ज्यादा होती पर मुनाफा कम होता TOMAS BATA ने जूते चप्पल निर्माण की कंपनी खोलनी चाहिए। कंपनी खोलने में आर्थिक सहायता का काम उनकी माँ ने किया और भाई बहन उनके सहयोगी बने।

अपने घर के एक कमरे में 1894 में BATA कंपनी की नींव डाली अच्छे गुणवत्ता के जूते सस्ते दामों में बेचने के कारण TOMAS BATA को नुकसान हुआ कंपनी चलाने का गुण सीखने के लिए लंदन में एक जूते की फैक्टरी में मजदूर बनकर काम किया। मार्केटिंग, स्ट्रेटेजी, प्रोडक्शन, डिस्ट्रीब्यूशन और विज्ञापन का गुण सीखकर उन्होंने दुबारा अपने देश आकर BATA कंपनी में जान फूंक दी अच्छे गुणवत्ता के जूते चप्पल सस्ते दामों में बेचना जारी रखा ज्यादा सेल होने के कारण कंपनी को मुनाफा हुआ। उस वक़्त अच्छे गुणवत्ता के वस्तुओं का अर्थ था। महंगे दामों में बिकने वाली वस्तु जो केवल अमीर आदमी खरीद सकते थे चमार जाति के काबिल उद्योगपति TOMAS BATA ने इस धारणा को ध्वस्त कर नई धारणा गड़ी अच्छे और बेहतरीन गुणवत्ता की वस्तुएं भी सस्ते दामों में मिल सकती है और BATA के जूते चप्पल इनमें से एक थे।

आज से 100 साल पहले तक जूते हो या चप्पल इसे अमीरों की पहनने वाली वस्तु समझा जाता था गरीब तो नंगे पांव ट्रैन में सफर कर बम्बई कलकत्ता में मजदूरी करने आते थे।  TOMAS BATA का सपना है अमीर हो या गरीब BATA के जूते हर पैर में होने चाहिए पूरे भारत में फैल कर कंपनी ने अफ्रीका में भी अपना विस्तार किया जहां कई कंपनियां जाने पर इसलिए कतराती थीं गरीब अफ्रीकी जिसके पास खाने को नही है वे जूते चप्पल कहां से खरीदेंगे ? लेकिन TOMAS BATA ने अफ्रीका महाद्वीप के पूरे देश में सस्ते दामों में जूते चप्पल बेचकर हर गरीब के पांव में जूते चप्पल पहना दिया। 1932 में TOMAS BATA की हवाई जहाज दुर्घटना में मृत्यु हो गई.उनके निधन के बाद उनके भाई और उनके पुत्र ने BATA कंपनी को हर देश में सबकी पसंदीदा कंपनी बना दिया।

BATA केवल जूते चप्पल का ब्रांड नही, भरोसे का भी ब्रांड है. चर्मकार TOMAS BATA ने कहा था मुनाफे के साथ वो उपभोक्ताओं का भरोसा भी कमाना चाहते हैं BATA आज भी भरोसे का नाम है। अंतिम पंक्ति  TOMAS BATA का जन्म अगर भारत में हुआ होता तो यहां भेदभाव करने वाला धर्म, जातीय वर्ण व्यवस्था वाला समाज TOMAS BATA को उद्योगपति नही केवल मोची बने रहने का अधिकार देता।

1 Comments so far

Jump into a conversation
  1. avatar
    #1 Sonu KumarComment 15th May 2022 11:56 PM

    Bahut hi achhi jankari hain ye or motivate bhi karti hain. Kripya aisi hi jankari or bhi provide karwate rahe. Jai Bhim

Your data will be safe! Your e-mail address will not be published. Also other data will not be shared with third person.
All fields are required.